उत्तर नारी डेस्क

जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के दुर्गागढ़ गांव निवासी शीशपाल उर्फ टिंकू की ससुराल लक्सर कोतवाली क्षेत्र के महाराजपुर खुर्द गांव में है। पिछले दिनों उसकी साली की शादी थी। तब से उसकी पत्नी मायके में ही रह रही थी। गुरुवार को शीशपाल अपने ससुराल आया था। उसकी साली के ससुराल वाले शादी के बाद पहली बार उसकी साली को मां बाप से मिलाने महाराजपुर खुर्द लाए थे। शाम को साली और उसके ससुराल के लोग तो विदा हो गए लेकिन टिंकू ससुराल में ही रुक गया। बताया जा रहा है कि शाम को टिंकू बवाल मचाने लगा। साले ने उसे रोका तो दोनों के बीच हाथापाई हो गई। शीशपाल उर्फ टिंकू की देर रात मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सागर को मेडिकल कराने भेज दिया। रात में ही उसके परिजनों को मौत की सूचना दी गई। उसके परिजनों ने महाराजपुर गांव पहुंचे तथा ससुरालियों पर टिंकू की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वहीं, ससुरालियों का कहना था कि उन्होंने टिंकू को उसकी बुआ के घर भेज दिया था। रायसी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी ने पुलिसबल के साथ गांव में जाकर शव कब्जे में ले लिया। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट मिलेगी तो उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें - धर्मांतरण को कर रहे मजबूर, दामाद ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप