उत्तर नारी डेस्क

जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार रात को देहरादून की ओर से आ रही हंस ट्रैवल्स की टैक्सी को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास पीछे से आते किसी बड़े वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर और बिजली के पोल से जा टकराई। इस दौरान टैक्सी जहां पीछे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं आगे से पोल से टकराने के कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों द्वारा पुलिस को इस हादसे की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कोकब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और अज्ञात वाहन का पता किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - श्रीनगर-लेह में तैनात उत्तराखण्ड का लाल शहीद, जय हिन्द