Uttarnari header

uttarnari

चेन स्नेचिंग के आरोपियों को आश्रय देना पड़ा भारी, दो युवक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


दिनांक: 28-04-2022 को जनपद देहरादून के थाना डोईवाला, थाना रायपुर, थाना कैण्ट, थाना पटेलनगर, थाना प्रेमनगर तथा सेलाकुई क्षेत्रों में 02 बाइक पर सवार 04 युवको द्वारा चेन स्नेचिंग की घटना को कारित किया गया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। जांच के दौरान घटना में 01: जुगनू पुत्र बाबूराम निवासी चोरखाला सहसपुर 02: सोनू पुत्र बुद्धराम निवासी अहमदगढ, शामली उ0प्र0, 03: कान्हा उर्फ कन्हैया तथा 04: बिल्लू निवासी झिंझना उ0प्र0 का नाम प्रकाश में आया। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान यह संज्ञान में आया कि उक्त अभियुक्तों को सोनू यादव पुत्र नन्दलाल निवासी सोनियाविहार, दिल्ली तथा गुलशन पुत्र सुभाष  निवासी विरालियन थाना झिंझना हाल निवासी घोडे वाली गली छतरपुर थाना मैहरोली दिल्ली द्वारा अपने घर में आश्रय दिया गया था तथा पुलिस से बचने में उनकी सहायता भी की गयी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा गुलशन को राजपुर छतरपुर दिल्ली से तथा सोनू यादव को नारसन हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया।


नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

01: सोनू यादव पुत्र नन्दलाल निवासी: सोनियाविहार चांद पट्टी थाना सोनिया विहार दिल्ली उम्र 25 वर्ष 

02: गुलशन पुत्र सुभाष निवासी: विरालियन थाना झिंझाना उ0प्र0 हाल निवासी घोडे वाली गली छतरपुर थाना मैहरोली दिल्ली उम्र 22 वर्ष 


नाम/पता वांछित अभियुक्त:-

01: जुगनू पुत्र बाबूराम निवासी चोरखाला सहसपुर देहरादून  मूल निवासी अहमदगढ थाना तथा झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश 

02: सोनू पुत्र बुद्धराम  निवासी अहमदगढ शामली उत्तर प्रदेश

03: कान्हा उर्फ कन्हैया तथा निवासी झिंझाना 

04: बिल्लू निवासी झिंझाना 


नोट: वांछित अभियुक्तों में से प्रत्येक पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।


बरामदगी का विवरण:-

01: अभियुक्त सोनू यादव के पास से घटना में संलिप्त अभि0 सोनू पुत्र बुद्ध राम का मोबाइल फोन ।

02: आटो :  डीएल-01-आर-5482

यह भी पढ़ें - ATM कार्ड बदलकर खातों से उड़ाते थे रुपये, पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के पाँच सदस्यों को पहुंचाया जेल


Comments