Uttarnari header

uttarnari

ईद मनाने घर आए दारोगा पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

उत्तर नारी डेस्क 

ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपने घर पर ईद मनाने आए दरोगा पर करीब दर्जन भर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गए। बता दें, हल्द्वानी में तैनात एसआई आसिफ खां ईद मनाने के लिए अपने घर काशीपुर आए थे। गंगे बाबा रोड से गुजरते हुए अपने परिवार के साथ ईद मिलन के लिए पड़ोस के गांव बैलजूड़ी में अपने मामा के यहां जा रहे थे कि तभी गंगे बाबा तिराहे के निकट खड़े बदमाशों ने उन पर और उनके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। जहां लहूलुहान हालत में दरोगा को काशीपुर राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपवार के बाद उनको हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, हमलावर फरार बताए जा रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच में जुटी है। घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार, कोतवाली में घायल अवस्था में परिजनों के साथ पहुंचे एसआई आसिफ खां और उनके परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह गंगे बाबा रोड से गुजरते हुए अपनी पत्नी बच्चों संग ईद मिलन को अपने मामा के यहां ग्राम बेलजुड़ी जा रहे थे कि तभी गंगे बाबा तिराहे के निकट खड़े चार पांच लड़के उनके साथ बदसलूकी करने लगे। जिसका दरोगा द्वारा विरोध किया गया तो वह बदतमीजी पर उतारू हो गए। इस बीच खबर मिलने पर दरोगा आसिफ खां के बड़े भाई असलम खां और उनका भतीजा अशरफ वहां बचाव को पहुंचे तो युवकों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। बताया जा रहा है की हमलावर युवक अवैध असलहे भी साथ लेकर आए थे, जिनसे उन्होंने दरोगा और उनके परिजनों पर जानलेवा हमला कर उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद हमलावर युवक फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें - चंपावत उपचुनाव में CM धामी को टक्कर देंगी निर्मला गहतोड़ी


Comments