उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के काशीपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मामी पर भांजे का दिल आ जाने से उसने अपने मामा को ही मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी अनुसार भांजे का मामी प्रीती उर्फ लाडो से अवैध संबंध था। मामा अक्सर शराब के नशे में उसकी मामी के साथ मारपीट करता था। मामा को उन दोनों के संबंधों के बारे में भनक लग गई थी। जिसके बाद 20 मई की शाम उसने अपने मामा को शराब पिलाने के लिए खेत पर बुलाया और नशे की हालत में सिर पर पत्थर मारकर और लोअर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि बृजमोहन के भाई बुद्ध सिंह ने अपने सगे भांजे सौरभ पर हत्या करने का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने बृजमोहन की पत्नी और उसके भांजे को गिरफ्तार किया।
जब पुलिस टीम ने सौरभ को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का जुर्म कबूल लिया। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पत्थर से चोट पहुंचाने और गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस के अनुसार शिवचरन हेमपुर डिपो से ही रिटायर हुए थे और बृजमोहन भी हेमपुर डिपो में मजदूरी करता था। वर्ष 2005 में बृजमोहन का गोपीपुरा में ननिहाल में रह रही मुरादपुर, हापुड़ (यूपी) निवासी प्रीती कौर से प्रेम विवाह हुआ था। उसका एक बेटा और बेटी है। पुलिस ने पत्नी के खिलाफ हत्याकांड का षड़यंत्र रचने और साक्ष्य छिपाने की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : AAP को लगेगा बड़ा झटका, कल BJP में शामिल हो सकते हैं कर्नल अजय कोठियाल