उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहें है। आये दिन ठगी और डाटा चोरी से लेकर अन्य कई तरह की खबरें सुनने और पढ़ने को मिलती हैं। वहीं अब खबर कोटद्वार से है। जहां कोटद्वार के छात्र ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक छात्रा से लाखों रुपए ठगे है। जिस पर अब पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस को दी तहरीर में नजीबाबाद निवासी शीतल ने बताया कि वह वर्ष 2018-21 में कोटद्वार के बीईएल रोड स्थित एक कॉलेज में बीएससी -आईटी की छात्रा रही। उसी कॉलेज में बीसीए में एक आमपड़ाव कोटद्वार का एक छात्र भी पढ़ता था। छात्र ने उससे पूछा कि बीएससी आईटी के बाद क्या करोगी? जिस पर उसने मॉडलिंग में अपने करियर में दिलचस्पी बताई। जिस पर छात्र ने कहा कि उसकी बहन दुबई में मॉडलिंग करवाती है और उस कंपनी में वह एमडी के पद पर कार्यरत है। छात्र ने कहा कि वह उसको मॉडलिंग कंपनी में जॉब दिलवा देगा, वहां काफी अच्छी वेतन मिलेगी।
इसके बाद वर्ष 2011 में युवक ने कहा कि दुबई जाने, रहने और कंपनी आदि के लिए बीजा, टिकट के लिए पैसे देने होंगे। युवक ने उससे नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख रुपये लिए। उसके बाद युवक ने उससे 60 हजार रुपये और देने को कहा। जिस पर उसे शक हो गया, उसने पिछले रकम की रसीद मांगी तो वह बहाने बनाने लग गया। उसने युवक से पैसे मांगे, तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। जिस पर पीड़ित युवती ने तहरीर देकर पुलिस से उसके पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं इस संबंध में एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये लेने के मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - भारी पड़ेगा "आ चलता क्या" का प्रपोजल देना