Uttarnari header

uttarnari

स्मैक खरीद रहा था युवक, लोगों ने बना डाला वीडियो, फिर...

उत्तर नारी डेस्क



उत्तराखण्ड में पुलिस स्मैक बेचने वाले तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में अब ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज से एक मामला सामने आया है। जहां पड़ोसी द्वारा स्मैक बेचने और उसके घर में स्मैक खरीदने वाले नशेड़ियों का जमघट लग जाने के संदेह पर मोहल्ले के लोगों द्वारा एक संदिग्ध युवक का वीडियो बना लिया गया। जिससे झल्लाए आरोपित पड़ोसी परिवार ने वीडियो बनाने के अगले दिन ही 29 मई को आरोपित के स्वजन पड़ोसियों को गाली-गलौज कर आरोपित की पुत्री पर चाकू से हमला कर दिया। जहां बीच बचाव को पहुंची नूरस्ता, फईमा हमले में घायल हो गई। वहीं स्मैक का विरोध करने पर महिलाओं के साथ हुए हमले के विरोध में मोहल्ले वालों ने पुलिस से स्मैक बेचने वाले परिवार के खिलाफ शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है और मोहल्ले के लोगों ने आरोपितों से जान का खतरा बताया है। जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार नहरपार आजादनगर निवासी नसीम बानो पत्नी मोहम्मद आरिफ ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसके पड़ोस में रहने वाले युवक स्मैक बेचने का काम करता है। इस कारण उसके घर में स्मैक खरीदने वाले नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है। नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग मोहल्ले की महिलाओं के साथ ताकाझांकी करते है। पड़ोसी जब आरोपितों से स्मैक बेचने को मना करते है तो वे गाली-गलौज पर उतर जाते है। पूर्व में भी आरोपितों की शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। 

यह भी पढ़ें - सांसद अनिल बलूनी से मिलीं स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, कोटद्वार को जिला बनाने पर की चर्चा


Comments