Uttarnari header

uttarnari

धर्म परिवर्तन कर शादी से किया इनकार तो युवती को तेजाब फेंकने की दी धमकी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की धर्मनगरी हरिद्वार से दिल दहला देने वाला मामला सामने आये है। यहां cपुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस के अनुसार, रिया चौहान निवासी रोहालकी किशनपुर बहादराबाद ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह बुधवार शाम को अपने भाइयों के साथ पेंटागन माल घूमने आई थी। आरोप है कि यहां पर दूसरे समुदाय का एक युवक रिजवान निवासी रावली महदूद ने उसे जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश की और उसने विरोध कर खुद को छुड़ाया। इसके बाद जब वह वापस घर जाने लगी तो रिजवान ने उसे सिडकुल-बहादराबाद फोरलेन स्थित डैंसों चौक पर रोक लिया और उसे जबरदस्ती अपने साथ चलने एवं धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने लगा। रिया का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की और इनकार करने पर हाथ में पकड़ी तेजाब की बोतल को उसके ऊपर डालने की बार-बार धमकी देता रहा। युवती ने बताया कि आरोपी ने उसकी स्कूटी को भी अपनी बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया था। आरोपी ने धमकी दी है कि शादी नहीं करने पर वो उसके परिवार को भी जान से मार देगा। जिसके बाद उसने अपने आप को बचाने के लिए आखिर में उसने शोर मचाया तो भीड़ एकत्र हो गई और वहां से आरोपित फरार हो गया। वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि युवती की शिकायत पर रिजवान पुत्र कुर्बान निवासी रावली महदूद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए घर पर दबिश दी गई। आरोपी फरार है।

यह भी पढ़ें - दोस्‍त को बचाने के लिए बेटी ने पिता पर ही लगा दिया दुष्‍कर्म का आरोप


Comments