Uttarnari header

गैस पाइपलाइन के नीचे दबकर 14 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

उत्तर नारी डेस्क 

हल्द्वानी के रामपुर रोड पर बीते दिन आठवीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस को इस मामले में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। 

पुलिस के अनुसार, रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी निवासी उमेश कश्यप का 14 वर्षीय पुत्र मनोज कश्यप बीते दिन दोपहर के वक्त अपने चार दोस्तों के साथ खेलने गया था। इन दिनों रामपुर रोड पर गैस पाइप लाइन डाली जा रही है। गैस के पाइप सड़क के किनारे रखे हुए हैं। वजनदार 10 लोहे के पाइप एक साथ रखे हुए थे। इन्हीं पाइपों पर मनोज अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। तभी एक पाइप उसके ऊपर गिर गया। जिसके बाद पाइप रोल होने की वजह से वह गड्ढे में गिर गया। दोस्तों के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे मनोज को पाइप के नीचे से निकाल इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं, ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव राठौर ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिवार वालों ने किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलती है तो पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी : घास काटने खेतों में गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, घायल


Comments