Uttarnari header

uttarnari

मामा के थे भांजी के साथ शारीरिक संबंध, भांजों ने उतार दिया मौत की घाट

उत्तर नारी डेस्क

रेप, अपराध और हत्या की खबरें लगातार सामने आती है। अब ऐसे में हाल ही में जो खबर सामने आई है उसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। आपको बता दें एक मामा ने अपनी ही भांजी के साथ संबंध बनाए हुए थे। जिससे परेशान भांजों ने मिलकर अपने मामा का ही कत्ल कर दिया। 

जानकारी अनुसार सहारनपुर का एक युवक बचपन से ही अपनी बहन के साथ खुड़बुड़ा क्षेत्र में रहता था। उसके अपनी सगी भांजी के साथ संबंध बन गए थे। एक महीने पहले भांजी किसी के साथ चली गई तो ऐसे में मामा परेशान रहने लगा और शराब पीकर घर पर धमकी देता था कि यदि भांजी को ढूंढकर नहीं लाए तो वह आत्महत्या कर लेगा। एक-दो बार उसने हाथ की नस काटने का भी प्रयास किया। जिससे परेशान होकर दो भांजों ने रविवार शाम को मामा की हत्या कर दी। फिर इस पूरे मामले को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की, लेकिन शरीर पर चोटों के निशान होने के चलते मामले का पर्दाफाश हो गया। वहीं मामा के स्वजनों को सूचना दे दी कि अधिक शराब पीने से मामा की मौत हो गई। सूचना पर स्वजन सहारनपुर से देहरादून पहुंचे और कोरोनेशन में रखे शव को चेक किया। इस दौरान मृतक के दोनों हाथों पर कट के निशान थे और गले में गहरे घाव बने थे। जिससे पूरी बात सामने आयी। जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी दो भांजो को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें - खनन के वर्चस्व को लेकर हुए हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार


Comments