Uttarnari header

uttarnari

खनन के वर्चस्व को लेकर हुए हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

बीते 14 मई को थाना पंतनगर क्षेत्रान्तर्गत शान्तिपुरी न03 मे गोविन्द सामन्त ट्रेडर्स खनन पट्टा खेतों के पास खनन के वाहनों को रास्ते से हटाने को लेकर भाजपा महानगर मण्डल महामंत्री संदीप सिंह कार्की पुत्र जगत सिंह कार्की निवासी शान्तिपुरी न० 3 थाना पन्तनगर जनपद उधमसिंहनगर दीपक सिंह मेहता व मोहन सिंह मेहता के बीच विवाद हो गया था। मोहन सिंह व दीपक सिंह द्वारा मौके पर ललित मेहता को हथियार पिस्टल के साथ बुलाया गया व मौके पर तीनों ने एक राय होकर ललित मेहता ने पिस्टल से संदीप कार्की की छाती में गोली मारकर हत्या कर दी व अभि0 गण मौके से फरार हो गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस पास के CCTV फुटेज एंव संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के उपरान्त सूचना संकलन करते हुए घटना के विभिन्न कारणों एवं विवादो पर कार्य करते हुए वांछित अभि0 की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश जारी रखते हुए सूचना संकलन के आधार पर अभि0 मोहन सिंह मेहता, अभि० ललित सिंह मेहता तथा अभि0 दीपक मेहता को गिरफ्तार किया गया। अभि0 ललित मेहता की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर व घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार को बरामद किया गया है। पुलिस टीम को जिलाधिकारी द्वारा 10,000 व एसएसपी द्वारा  5,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें- पुलिस के सामने एक युवक के लिए भिड़ी पत्नी और प्रेमिका, कहने लगी - ये तेरा नहीं, मेरा है


Comments