उत्तर नारी डेस्क

बताया जा रहा है कि मृतक नितिन राणा (30) मूल रूप से नानकमत्ता के टुकड़ी बिछुवा वाला था और वह दमकल विभाग में फायरमैन के तौर पर तैनात था। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग हल्द्वानी फायर स्टेशन में थी। नितिन घर का इकलौता बेटा था। उसका एक छह साल का बेटा है। वहीं, शुक्रवार को उसके दो रिश्तेदार अनुराग राणा व रिशु राणा हल्द्वानी आए थे। तीनों ने रात को एक साथ खाना खाया और फिर फायरमैन नितिन स्टेशन की तरफ दोनों को छोड़ने जाने लगा। बताया जा रहा है कि विभागीय डाक के काम की वजह से भी उसे कोतवाली की ओर जाना था। लेकिन फायरमैन नितिन की किस्मत में कुछ और की लिखा था। मंडी बाइपास पर फायर स्टेशन से महज 50 मीटर दूर उनकी कार अनियंत्रित हो गयी और पेड़ से जा टकराई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग और फायर स्टेशन से अन्य कर्मचारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे और जख्मी हालत में कार सवार तीनों को सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गए, जहां नितिन ने दम तोड़ दिया। जबकि रिशु और अनुराग का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- पहाड़ों में आज बारिश और ओलावृष्टि के आसार