उत्तर नारी डेस्क
एड इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर सोनल डबराल जल्द हीं एक फीचर फिल्म से फिल्म डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने वाले रहे हैं।
आपको बता दें यह फीचर फ़िल्म की कहानी ट्विंकल खन्ना की बेस्ट सेलिंग बुक में शामिल ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ से ली गई है। वहीं सोनल के डाइरेक्शन में बनने वाली इस फीचर फ़िल्म कों लेकर ट्विंकल खन्ना भी काफी उत्साहित नज़र आयी।
जहां उन्होंने अपने सोशल मीडिया में अपनी ख़ुशी जाहिर कर अपनी पूरी फिल्म टीम के साथ एक ग्रुप फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है ‘हुर्रे..एप्लॉज एंटरटेनमेंट, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और मिसेज फनीबोन्स मूवीज मिलकर मेरी शॉर्ट स्टोरी सलाम नोनी आपा पर फिल्म बनाने जा रहे हैं’।
उन्होंने आगे लिखा ‘ये मूवी बहुत खास है क्योंकि मैं इसमें अपने कुछ खास टैलेंटेड फ्रेंड्स के साथ काम कर रही हूं। ‘सलाम नोनी आपा’ मेरी नानी और उनकी बहन की कहानी है। मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं कि मेरी नानी इसे देख पाएंगी और मुझे विश्वास है कि इस कहानी को फिल्म में देखकर वह हैरान रह जाएंगी’।
वहीं इस फीचर फ़िल्म कों लेकर सोनल डबराल का कहना है कि इस फीचर फिल्म से वह फिल्म डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। इस बेहतर फीचर फ़िल्म से मेरे लिए कोई अच्छा डेब्यू नहीं हो सकता। जहां कॉमिक रोमांस की कहानी स्टीरियोटाइप को तोड़ती हुई नजर आएगी। मैं भी इस स्टोरी को पर्दे पर लाने के लिए एक्साइटेड हूं। मुझे उम्मीद है इस कहानी से लोगों को प्रेरणा मिलेगी और उन्हें फिल्म पसंद आएगी।
आपको बता दें सोनल डबराल उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के तिमली गांव के रहने वाले हैं।