Uttarnari header

उत्तराखण्ड : चारधाम यात्रा मार्ग पर रात 10 से सुबह 4 बजे तक वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध, आदेश जारी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां उत्तराखण्ड शासन ने चारधाम यात्रा में पर्वतीय मार्गों पर रात्रि में 10.00 बजे से 4.00 बजे तक वाहनों का संचालन प्रतिबन्धित रखने का निर्णय लिया गया है। 

आपको बता दें यह जानकारी देते हुए परिवहन आयुक्त रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान में चारधाम यात्रा हेतु यात्रा चौकपोस्टों का सुचारू रूप से संचालन प्रारंभ हो गया है। इस वर्ष चारधाम यात्रा में अत्यधिक संख्या में यात्रियों की आने की संभावना है। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा चारधाम यात्रा में पर्वतीय मार्गों पर रात्रि में 10.00 बजे से 4.00 बजे तक वाहनों का संचालन प्रतिबन्धित रखने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : ईद की खुशियां मातम में बदली, घूमने आये 4 युवकों की खोह नदी में डूबने से मौत

Comments