उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में केरल विधानसभा द्वारा तिरुवनंतपुरम में 26 मई से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन में प्रतिभाग किया। जहां इस दौरान सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन सत्र में 'संविधान एवं महिलाओं के अधिकार' विषय पर अपने विचार रखे। साथ ही कहा कि भारतीय संविधान के अंतर्गत महिलाओं को कई सांविधानिक अधिकार प्रदान किए गए हैं समय-समय पर संविधान में महिलाओं की स्थिति को मजबूत करने के लिए संशोधन किए जाते रहे हैं। महिलाओं के अधिकारों को न केवल सुनिश्चित करना जरूरी है बल्कि उन अधिकारों का क्रियान्वयन भी आवश्यक है।
यह भी पढ़ें - ऑपरेशन शिनाख्त टीम ने की एक अज्ञात लावारिश पुरुष के शव की शिनाख्त