Uttarnari header

uttarnari

भूकंप के झटकों से हिला उत्तराखण्ड, घरों से बाहर निकले लोग

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में एक बार फिर भूकंप के झटकों से डोल उठी है धरती। आपको बता दें कि आज बुधवार सुबह 10:03 मिनट पर पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र में नेपाल सीमा, जौलजीबी, धारचूला में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। जानकारी मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.6 मैग्नीट्यूड व गहराई पांच किमी रही। भूकंप का प्रभाव उप्र के मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, हरदोई, इटावा के अलावा भारत से लगे नेपाल के कई हिस्सों तक रहा। भूकंप का झटका इतना तेज रहा कि लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। काफी देर तक उच्च हिमायल का क्षेत्र कांपता रहा। हालांकि अभी तक कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है।

बताया जा रहा है कि केंद्र पिथौरागढ़ से 20 की दूरी पर था। जिला आपदा विभाग ने बताया कि अभी तक कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है। 

गौरतलब है की रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से कहीं अधिक खतरनाक माना जाता है। इसी पैमाने पर 2.0 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है। जोकि सामान्यतः महसूस नहीं होते। ऐसे में 4.1 की तीव्रता वाले भूकंप घरों और अन्य रचनाओं को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं

यह भी पढ़ें - गोल्ड फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखा सोना निकला नकली

Comments