Uttarnari header

गोल्ड फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखा सोना निकला नकली

उत्तर नारी डेस्क 

राजधानी देहरादून से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्रिंस चौक के पास आईआईएफएल गोल्ड फाइनेंस कंपनी में ग्राहक का गिरवी रखा सोना निकालकर उसकी जगह नकली रख दिया गया। जिससे गोल्ड फाइनेंस कंपनी में हड़कंप मच गयाब है। बताया जा रहा है कि ग्राहक द्वारा सोने की किस्तें नहीं चुकाने पर नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई। इस बीच ऑडिट जांच असली सोने की जगह पैकेटों में नकली सोना रखा मिला। अब इस मामले में कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि इस मामले में आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि कंपनी की प्रिंस चौक के पास स्थित शाखा में वर्ष 2012 में गुरप्रीत सिंह आहलुवालिया निवासी त्यागी रोड का तीन पैकेट में सोना रखा गया था। सोने को गिरवी रखने की एवज में गुरप्रीत को सवा तीन लाख रुपए का लोन दिया गया था। लेकिन  गुरप्रीत ने समय-समय पर लोन की किश्त जमा नहीं की और न ही लोन की पूरी रकम चुकाकर अपना सोना वापस लिया। जिसके कारण गुरप्रीत को सोने की नीलामी के लिए नोटिस दिया गया। बीते अप्रैल महीने में नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसके चलते शाखा ऑडिटर अंकित शाही ने ऑडिट किया, जिसमें पता चला कि गिरवी रखा गया सोना नकली है। पुराने सोने में केवल एक सिक्का रखा मिला। उन्होंने बताया कि सोना शाखा के स्टोर रूम में साल 2012 से रखा था। जिसको लेकर कर्मचारियों पर शक जताया गया है। तहरीर पर अज्ञात शाखा कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार


Comments