Uttarnari header

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, दो की मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में अब एक और हादसा जुड़ गया है। आपको बता दें उत्तरकाशी जिले के बौन-पंजियाला मोटर मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 की मदद से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं, ये घटना बीते देर रात 2.45 मिनट के आसपास की बताई जा रही है। 

जानकरी के अनुसार, इस हादसे में 30 वर्षीय अरविंद रावत पुत्र ज्ञानेंद्र रावत व 31 वर्षीय राजवीर बिष्ट पुत्र जयवीर बिष्ट निवासी बौन की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि राजाराम बिष्ट व जितेंद्र सिंह गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन किसी बारात से आ रहा था। 

यह भी पढ़ें - साइबर ठगी के शिकार हुए रिटायर्ड पुलिसकर्मी के खाते में वापस कराये 55 हजार


Comments