उत्तर नारी डेस्क

साइबर सेल द्वारा प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित कंपनी से पत्राचार कर तकनीकी मदद से 24 घण्टे से भी कम समय में शिकायतकर्ता के खाते में 55,000 रुपये की धनराशि वापस करायी गई। शिक़ायतकर्ता द्वारा जानकारी दी गयी कि उनके बैंक खाते से निकाली गयी 55,000/रुपये की धनराशि वापस आ गयी है। पीडित व्यक्ति द्धारा साईबर सैल की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
अपील
◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
◆ किसी को भी अपना Password, OTP,CVV शेयर ना करें।
◆ अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स आफर से सम्बंधित लिंक पर क्लिक ना करें।
◆ अंजान QR Code स्कैन ना करें।
◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
◆ यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।
यह भी पढ़ें - पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और गरज के साथ तेज बारिश के आसार, मैदानों में अंधड़ की चेतावनी