Uttarnari header

uttarnari

बैंक से दिन दिहाड़े लुटे 15 लाख

उत्तर नारी डेस्क

पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा 10 हज़ार, पीएनबी बैंक द्वारा 51 हज़ार, व्यापार मंडल काशीपुर द्वारा 5 हज़ार ईनाम की घोषणा व मा0 पूर्व विधायक काशीपुर द्वारा सीसीटीवी कैमरे हेतु 5 लाख की धनराशि प्रदान किए जाने की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त एसएसपी महोदय द्वारा बताया गया की डीजीपी उत्तराखण्ड व डीआईजी कुमायूँ को पुलिस टीम के ईनाम हेतु आवेदन किया जाएगा।

दिनांक 09.06.2022 को पंजाब नेशनल बैंक काशीपुर में  03 व्यक्तियों द्वारा तमंचों के बल पर दिन दहाड़े बैंक में लूट की घटना कारित कर दी गयी थी। वरिष्ठ पुलिस उधमसिंह नगर महोदय द्वारा तत्काल निरीक्षण कर घटना के खुलासे हेतु टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा अभियुक्त जुगराज सिंह पुत्र सरदार सरबन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र सरदार बलजिन्दर सिंह, अर्शदीप सिंह पुत्र सरदार दलवीर सिंह निवासी गण ग्राम कुहाड़का थाना सदर जिला तरणतारन (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया। उनसे निम्न सामान बरामद किया गया।

बरामद माल

1. 14,10,500 / रूपये नकद

2. दो तमंचे 315 

3. एक सेमी आटोमैटिक पिस्टल 32 बोर 

4.घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटर

यह भी पढ़ें - CM धामी ने 2464 ईडब्ल्यूएस आवासीय भवनों का किया शिलान्यास


Comments