उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आये दिन कई युवा ठगों के शिकार बनते जा रहे है। आये दिन ठगी और डाटा चोरी से लेकर अन्य कई तरह के फर्जीवाड़े की खबरें सुनने और पढ़ने को मिलती हैं। वहीं अब खबर उत्तराखण्ड के देहरादून जिले से है। जहां रूस की एक मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस में बेटी के दाखिले के नाम पर पटेलनगर क्षेत्र की महिला से 16 लाख रुपये की ठगी हो गई।
जानकारी अनुसार पटेलनगर के कारगी बंजारावाला निवासी वीना रतूड़ी ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी अंशी ने 2017 में इंटर किया। 2018 में नीट में 339 और 2019 में 411 अंक आने के कारण भारत के मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं मिल सका।
उसके सहपाठी विशाल उपाध्याय ने दाखिला नहीं होने पर 2019 में रूस के मारी स्टेट में दाखिला ले लिया। उसके कहने पर 2020 में रूस की क्रीमिया फेडरल यूनिवर्सिटी में दाखिला दिलवाया गया, जिसकी एवज में इंडोरस लर्निंग हब के एजेंट मोहम्मद फैजल अजीज निवासी शाहीनबाग जामियानगर के खाते में सोलह लाख रुपये डाले गए थे। फैजल ने बताया था कि 16 लाख में एमबीबीएस का पूरा कोर्स, छात्रावास शुल्क, मेस, वीजा और पहली बार जाने का टिकट हो जाएगा। दिसंबर 2020 में एमबीबीएस की कक्षाएं ऑनलाइन शुरू हुई। इसके बाद यूनिवर्सिटी के डीन ने जानकारी दी कि अप्रैल से कक्षाएं ऑफलाइन होगी।
फैजल ने 30 अप्रैल 2021 को वीजा लगवा दिया, लेकिन मई में दोबारा कोविड के केस बढ़ने के कारण अंशी रतूड़ी क्रीमिया नहीं जा पाई। कुछ दिन बाद अंशी रतूड़ी इंडोरस लर्निंग हब के चार अन्य छात्रों और एक एजेंट के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट से मास्को पहुंची। मास्को पहुंचने के बाद उन्हें फ्लाइट से क्रीमिया के पास के शहर सिम्फरोपोल भेजा गया। सिम्फरोपोल पहुंचने के बाद उन्हें रिसीव करने के लिए कोई भी इंडोरस लर्निंग हब का एजेंट नहीं आया। किसी तरह अंशी रतूड़ी व अन्य छात्र यूनिवर्सिटी पहुंचे और डीन से संपर्क किया तो पता चला कि अंशी रतूड़ी की एमबीबीएस प्रथम वर्ष की फीस जमा ही नहीं हुई है।
एजेंट ने छात्रा का क्रीमिया फेडरल यूनिवर्सिटी में दाखिला तो करा दिया, लेकिन फीस जमा नहीं कराई। जिसके कारण छात्रा को यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया गया और छात्रा के 2 साल बर्बाद हो गए। जिसकी जानकारी अंशी रतूड़ी ने अपने परिजनों को दी और किसी तरह छात्रा वापस स्वदेश लौटी है। अब फैजल से बात की गयी तो वो तरह-तरह के बहाने बनाने लगा। जिस पर पीड़िता ने शिकायत दर्ज की है और तहरीर के आधार पर पुलिस ने एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, पटेलनगर कोतवाल रविंद्र यादव का कहना है कि केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें - सड़क पर पलट गया देव डोली वाहन, 5 श्रद्धालु घायल