Uttarnari header

uttarnari

सड़क पर पलट गया देव डोली वाहन, 5 श्रद्धालु घायल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। अब सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। आपको बता दें मोल्डा गांव से देव डोली लेकर पुरोला आ रहा एक बोलेरो वाहन हुडोली मार्ग के बिणाई खड्ड के पास सड़क पर ही पलट गया। इस दौरान पांच लोग घायल हो गए। जिन्हे 108 की मदद से सीएचसी पुरोला में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि वाहन पलटने से पांच लोग रजन दास, प्रवीण, अजय, सुमन प्रसाद व हरदेव सिंह घायल हो गए। सभी घायलों को 108 की मदद से सीएचसी पुरोला लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे में मां भद्रकाली की पालकी, ढोल भी क्षतिग्रस्त हो गए। 

यह भी पढ़ें - गोश्त की जगह दाल बनाने पर पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटा


Comments