उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। अब सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। आपको बता दें बीती रात नैनीताल के रामनगर से 10 लोग 2 कारों में सवार होकर उत्तर प्रदेश के बिलग्राम शरीफ जा रहे थे। तभी आज सुबह उनकी कार शाहजहांपुर के पास हादसा का शिकार हो गयी। जिसमें 5 युवकों की मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, ये दुःखद घटना उस वक्त घटित हुई, जब आज सुबह युवक शाहजहांपुर के पास पहुंचे। इस हादसे में कार में सवार 5 युवकों की मौत हो गई। जबकि, दूसरी कार में सवार 5 लोग सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकर हुए सभी युवक फरीद, शगीर, इमरान, मुजामिल और ताहिर रामनगर के मोहल्ला गूलरघट्टी और खताड़ी के रहने वाले है। सभी विवाहित थे, जो अपने पीछे पूरा हंसता खेलता परिवार छोड़ गए।
यह भी पढ़ें - अमन भंडारी का NDA में चयन, गांव में खुशी की लहर


