उत्तर नारी डेस्क
जिस उम्र लोग आराम और अपनी सेहत को लेकर ज्यादा सावधानी बरतने को कहते हैं वहीं उसी उम्र में एक दादी अम्मा का ऐसा चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसे देख आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगा।दरअसल, करीब 80 साल की दादी अम्मा हरकी पैड़ी के ऊंचे पुल की रेलिंग से गंगा में छलांग लगाती नज़र आ रही है। यही नहीं वह गंगा की छलछलाती लहरों में गिरती है और तैरते हुए दूर निकल जाती है। जिसे देख वहां के लोग हक्के-बक्के रह गए। तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो हरकी पैड़ी के ब्रह्म कुंड का है, लेकिन यह हैरतअंगेज़ करतब दिखाने वाली तैराक दादी कौन हैं? कहां की रहने वाली हैं? इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन दादी अम्मा की हिम्मत देख सब हैरान हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग वीडियो को लेकर तरह-तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कई लोग इस करतब को अच्छे स्वास्थ्य की पहचान बता रहे हैं तो कई लोग इसे जान से खिलवाड़ भी बता रहे हैं।
80 साल की वृद्धा ने पुल से लगाई गंगा में छलांग
— Sunil Negi (@negi0010) June 28, 2022
हरिद्वार: गर्मियों में नदी व नहर किनारे अठखेलियां करते युवाओं को आपने जरूर देखा होगा। लेकिन हरिद्वार में एक 80 साल की वृद्धा ने पुल से गंगा में छलांग लगा कर सबको चौंका दिया।#UttarakhandNews, @haridwarpolice, #HaridwarNews pic.twitter.com/Vf6XUjbGyt
बताया जा रहा है जब ये अम्मा हरकी पैड़ी पर स्नान कर रही थीं तो उन्होंने कुछ युवाओं को पुल से गंगा में छलांग मारते हुए देखा। फिर क्या था, दादी को भी जोश भर आया और बिना समय लगाए न केवल पानी में कूदीं, बल्कि आसानी से गंगा को पार भी कर लिया। दर्शकों से अपील है कि वो ऐसे स्टंट ना करें क्योंकि इसमें जान जाने का खतरा है। वहीं, हरिद्वार में हर की पौड़ी क्षेत्र के वायरल हो रहे वीडियो पर सिटी एसपी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि इस तरह के स्टंट करना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। समय-समय पर लोगों से हर की पैड़ी और आसपास के क्षेत्रों में स्टंट न करने और सुरक्षित गंगा स्नान करने की अपील की जाती है। कुमार ने कहा कि लोग सुरक्षित ढंग से गंगा स्नान करें, इसको लेकर पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जाता है।
उधर तेजी से वायरल होते इस वीडियो के बाद हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र रावत ने इस पूरे मामले पर जांच बैठा दी है। उन्होंने कहा है कि गंगा के पुल पर उस समय कौन पुलिस कर्मी ड्यूटी पर था, इस बात की भी जानकारी ली जा रही है। गंगा के पुलों से छलांग मारना कानूनन अपराध है। ऐसे में इस पूरे मामले के लिए हर की पैड़ी चौकी से रिपोर्ट मांगी गई है। आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के बाद की जाएगी।
यह भी पढ़ें - हेलन केलर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित द्विदिवसीय आभासीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन