उत्तर नारी डेस्क

जानकारी के अनुसार, ये खौफनाक सड़क हादसा बदरीनाथ नेशनल हाईवे-58 का है। श्रीनगर में उफल्डा के पास एक महिला रोड क्रॉस कर रही थी, तभी तेज़ी से आ रही एक फॉर्च्यूनर कार ने महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी वह महिला उछालते हुए सड़क पर गिर गई। मौके पर लोग की भीड़ जमा हो गयी। वहीं, गुस्साई भीड़ ने फॉर्च्यूनर कार चला रहे युवक को बाहर निकालकर उसकी जमकर धुनाई कर डाली। हालांकि गनीमत रही कि इतनी खतरनाक टक्कर के बाद भी महिला सुरक्षित है। यह पूरी घटना समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। साथ ही किसी ने शिकायत भी नहीं दी है। अगर इस घटना को लेकर कोई शिकायत मिलती है तो इस पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे लाखों रुपए, पुलिस ने कराए कारागार के दर्शन