Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में सहायक लेखाकर भर्ती परीक्षा निरस्त, गलत निकले 400 प्रश्न

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड से बड़ी लापरवाही की खबर सामने आ रही है। जिससे सरकार की युवाओं को रोजगार देने की मुहिम पर सवाल खड़े हो गए हैं। बता दें, पिछले साल सितंबर में आयोजित की गई 48 विभागों में सहायक लेखाकार के 600 पदों की लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। जो प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए पीड़ादायक खबर है। इस भर्ती में 662 पदों के लिए 23000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इतने बड़े स्तर पर हो रही परीक्षा के अंदर एक नहीं दो नहीं बल्कि 400 प्रश्न गलत निकले। 

गौरतलब है कि 5 फरवरी 2021 को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक समीक्षा अधिकारी, लेखाकार, सहायक लेखाकार, कैशियर, लेखा परीक्षक, कार्यालय सहायक के 662 पदों पर भर्ती के लिए 5 फरवरी को विज्ञप्ति जारी की थी। जिसके लिए 23 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आवेदन की जांच के बाद इस परीक्षा के लिए 18,640 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। आनलाइन परीक्षा के लिए देहरादून में छह, नैनीताल में चार, हरिद्वार में तीन, पौड़ी गढ़वाल में दो व चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत व बागेश्वर में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए। आनलाइन परीक्षा 12 से 14 सितंबर 2021 के बीच छह पालियों में कराई गई। तीन दिन चली परीक्षा में 9341 अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं, आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि परीक्षा के बाद हजारों अभ्यर्थियों ने पूछे गए प्रश्नों को लेकर बड़े सवाल उठाए और आयोग से शिकायत भी की। अभ्यर्थियों के बढ़ते विरोध को देखते हुए आयोग ने विशेषज्ञों से प्रश्नपत्रों का परीक्षण कराया। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया। अब अभ्यर्थियों को वापस से यह परीक्षा देनी पड़ेगी। इससे ना केवल उनका समय बर्बाद हो रहा है बल्कि उनकी मेहनत भी बर्बाद हो गई है। प्रश्न पत्रों में हिंदी अनुवाद गूगल ट्रांसलेट से किया गया। जिससे हिंदी माध्यम से परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को समझने में परेशानी हुई है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : आज तक आश्रितों को नहीं मिला मृतक आश्रित आंदोलनकारी पेंशन का लाभ


Comments