उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से नकली टाटा कंपनी के नमक की बिक्री का मामला प्रकाश में आया है। जहां कैंट क्षेत्र में चार दुकानदारो के नकली टाटा नमक बेचते पाए जाने पर दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार टाटा कंपनी के जांच अधिकारी गाजियाबाद निवासी उमेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बाजार में सर्वे के दौरान उन्हें पता चला कि चकराता रोड पर चार दुकानदार नकली टाटा कंपनी का नमक बेच रहे हैं। जिस पर कंपनी की जांच टीम के साथ पुलिस कर्मचारियों को पड़ताल के लिए मौके पर भेजा गया। जहां कैंट क्षेत्र में चार दुकानदार नकली टाटा नमक बेचते पाए गए। वहीं, इंस्पेक्टर शंकर बिष्ट ने बताया कि आरोपित दुकानदारों लखीराम जनरल स्टोर के मालिक रूपेश गोयल, कैलाश प्रोविजन स्टोर चलाने वाले कैलाश चंद्र और वैरायटी स्टोर व प्रगति जनरल स्टोर के संचालक क्रमश: सुरेंद्र कुमार व जय प्रकाश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नमक की सप्लाई कहां से हुई है।
यह भी पढ़ें - पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भंगा पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की