Uttarnari header

uttarnari

सावधान, सस्ते सोने के लालच में लगा साढ़े पांच लाख का चूना

उत्तर नारी डेस्क 

माखी गुड़ में गड़ी रहे, पंख रहे लिपटाए 

हाथ मले और सर धुने, लालच बुरी बलाय

कवि कबीर दास जी द्वारा लिखी गई उपरोक्त पंक्तियों के साथ हरिद्वार पुलिस ने बीते महीने फेसबुक के माध्यम से थाना भगवानपुर क्षेत्र में सोने के खजाने के नाम पर की गई ठगी को आप सभी के सामने रखते हुए एक "जागरुकता पोस्ट" पोस्ट की गई थी। लेकिन लापरवाह जनता चिताए जाने के बाद भी बार-बार वही गलती दोहराती रहती है और ठगी हो जाने पर न्याय की आस लगाकर थाने पहुंचती है। 

भगवानपुर में हुई घटना से मिलती-जुलती एक घटना रुड़की गंगनहर क्षेत्र में घटी है जहां सस्ते में सोना खरीदने के लालच में मां-बेटे ठगों के झांसे में आ गए। जहां एक किलो सोने को बेहद सस्ती कीमत पर खरीदने का लालच देकर अज्ञात ठगों ने मां-बेटे से करीब साढ़े पांच लाख नगद व एक सोने की चेन ठग ली। फिलहाल ठगी की जानकारी मिलने पर कोतवाली गंगनहर पुलिस आरोपियों की तलाश में प्रयासरत है।

बता दें, कोतवाली रुड़की क्षेत्र के साउथ सिविल लाइंस निवासी सविता व उनके बेटे पारस ने मंगलवार दोपहर को गंगनहर कोतवाली में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि ठगों ने उन्हें सोना बेचने का लालच देकर उनसे साढ़े पांच लाख व 50 हजार रुपये की सोने की चेन ठग ली है। जो सोना उन्होंने दिया है, वह नकली है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले दो लोग उनके घर पर आए थे। उन्होंने बताया था कि वह मजदूरी आदि का काम करते हैं। कहीं खुदाई करते हुए उन्हें सोना मिला है। वह उसे बेचना चाहते हैं। सुनार को देंगे तो वह उन्हें ठग सकता है। पुलिस को भी बुला सकता है। वह सोना सस्ते में ही दे देंगे। वहीं सोना असली है ये संतुष्ट करने के लिए उनके सामने उसने सोने के एक बिस्कुट से छोटा सा टुकड़ा तोड़ा और उसकी जांच करवाने के लिए कहा। जब उसने सुनार से उसकी जांच करवाई तो सुनार ने सोना खरे होने की बात की। जिससे उसके मन में लालच भी आ गया और वह उनकी बातों में फंसती चली गयी। इसके बाद उन्होंने माँ बेटे को रामपुर के चुंगी पर 6 लाख के साथ बुलाया और नकली सोना देकर, रुपये और सोने की चेन लेकर रफूचक्कर हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत गंगनहर कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे और ठगों के मोबाइल नंबर के आधार पर उनकी तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें - वनकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार


Comments