Uttarnari header

uttarnari

दोनों भाई रहते थे साथ, छोटे भाई ने जहर पीकर दी जान

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां रुद्रपुर में रहने वाले ओखलकांडा ब्लाक निवासी एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक अपने भाई के संग रह रहा था और ओपन यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। बड़ा भाई तारादत्त सिडकुल में नौकरी करता है। वहीं बीते सोमवार शाम विजय ने घर पर ही जहर खा लिया। जिसके बाद स्वजन उसे लेकर पहले स्थानीय चिकित्सालय में गए फिर उसे एसटीएच रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव स्वजनों को सौंप दिया है।

इस संबंध में मेडिकल चौकी इंचार्ज अनिल आर्य ने बताया कि मृतक कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। हाल में वह पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा में भी शामिल हुआ था। लेकिन पास नहीं हो सका। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें - हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आने से मजदूर की दर्दनाक मौत


Comments