Uttarnari header

uttarnari

बद्रीनाथ से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पर गिरा बोल्डर, एक की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश के दौरान लोगों को कई तरह की मुसीबतों को झेलना पड़ रहा है। दरअसल मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि उत्तराखण्ड में पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है और इस वजह से कई जगह सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। पहाड़ों से सड़क पर पत्थर गिर सकते हैं। ऐसा ही एक नजारा कर्णप्रयाग में देखने को मिला है। यहां बद्रीनाथ यात्रा से वापस आ रही एक कार के ऊपर बोल्डर गिर गया। इस हादसे में 29 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को बद्रीनाथ यात्रा से वापस आ रही एक कार के ऊपर एक बड़ा पत्थर पहाड़ी से गिर गया। जिसके अंदर मौजूद 29 वर्षीय सौरव अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे कर्णप्रयाग अस्पताल ले जाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं। उनके साथ कार में सवार अन्य 2 लोगों को भी चोट आई है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : जल्द ही पटरियों पर सौ की रफ्तार से दौड़ेगी सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस


Comments