Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : जल्द ही पटरियों पर सौ की रफ्तार से दौड़ेगी सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस

उत्तर नारी डेस्क


कोटद्वार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। जहां जल्द ही पटरियों पर सौ की रफ्तार से सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस दौड़ेने वाली है। आपको बता दें उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कोटद्वार के प्रसिद्ध सिद्धबली धाम पहुंचकर सिद्धबाबा के दर्शन कर यह बात कही है। 

आशुतोष गंगल ने कहा कि सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने और समय की बचत के लिए रेलवे लाइनों को अपग्रेड किया जा रहा है। अक्तूबर में जारी होने वाली समय सारिणी से इसका लाभ जनता को मिलना शुरू हो जाएगा। जिससे लोग अब 20 मिनट पहले ही दिल्ली पहुंच जायेंगे, जबकि अगले साल तक इसमें और सुधार होगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि स्पीड लिमिट और सिग्नलिंग पर काम चल रहा है। इसके तहत नजीबाबाद, मोहजमपुर और गजरौला के बीच रेलवे सेक्शन में काम चल रहा है। इससे जनशताब्दी के समय में 20 मिनट तक की बचत होगी।

बताते चलें समय की बचत लोगों को इसी साल अक्तूबर माह में जारी होने वाली समय सारिणी से मिल सकेगी, जबकि दूसरी समय की बचत अगले साल अक्तूबर में सकेगी।  

यह भी पढ़ें - 30 जून से आषाढ़ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त


Comments