उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से लगातार रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है। अब ख़बर हल्द्वानी शहर के मुखानी थाना क्षेत्र से है। जहां भाई बहन के संबंधों को तार तार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां एक भाई ने ही अपनी बहनों की इज्जत पर हाथ डाला है। इस संबंध में बड़ी बहन ने भाई पर मुकदमा दर्ज किया है। मुकदका दर्ज कराने वाली बड़ी बहन का कहना है कि उसके संग भी छेड़खानी की गई है। संवेदनशील मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार भी कर लिया। थानाध्यक्ष के मुताबिक आरोपित को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मुखानी थानाध्यक्ष दीपक सिंह बिष्ट ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने तहरीर सौंप बताया था कि उसका बालिग भाई 13 साल की छोटी बहन संग अश्लील हरकतें करता है। घर के बाकी सदस्यों के किसी काम से बाहर होने पर कई बार वह ऐसी घिनौनी हरकत कर चुका है। छोटी बहन के विरोध करने पर धमकाने लगता है। इसके अलावा उसके संग भी छेड़खानी की गई। पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ पोक्सो व छेड़खानी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : मित्र पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय, ड्यूटी के दौरान मिले मोबाइल को किया मालिक के सुपुर्द