Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में जिस्मफरोशी का धंधा, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवतियां

उत्तर नारी डेस्क

बीते शनिवार को कोटद्वार क्रिस्टल स्पा सैन्टर से तीन युवतियों को रैस्क्यू तथा मौके से ही तीन युवकों को अनैतिक देह व्यापार निवारण अधि0-1956 की धारा 3/4/5/6/7/8 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के बाद रैस्क्यू की गयी तीनों पीडित युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है। स्पा सैन्टर की संचालिका ममता मौके से फरार हो गयी। जिसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त

1.सूरवीर सिंह पुत्र जगदीश सिंह रावत निवासी भानियावाला, डोईवाला दैहरादून। 

2.अमित कुमार पुत्र स्व0 ओमीलाल निवासी नया आठघर किचनल लाईन थाना लैन्सडाउन पौडी गढ़वाल। 

3.नवाजिस पुत्र समसुद्दिन निवासी मुगलसाह नजीबाबाद , बिजनौर उ0प्र0। 

वांछित अभियुक्ता( संचालिका स्पा सैन्टर)

1.ममता पत्नी अमर सिंह निवासी न्यू मॉडल टाउन पानीपत, हरियाणा, हाल पता क्रिस्टल स्पा सैन्टर कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल। 

पुलिस टीम

1. महिला उपनरीक्षक सुमन लता प्रभारी- एएचटीयू कोटद्वार 

2. हे0का0 शुशील कुमार- सीआईयू कोटद्वार 

3. आरक्षी 440 ना0पु0 अमरजीत- सीआईयू कोटद्वार 

4. आरक्षी 363 ना0पु0 सुरेश शाह- कोटद्वार

5. आरक्षी 254 ना0पु0 दीपेश कुमार-कोटद्वार 

6. आरक्षी 280 ना0पु0 अरविन्द राय - साइबर सेल कोटद्वार

7. महिला आरक्षी 250 विमला नेगी- साईबर सेल कोटद्वार 

8. महिला आरक्षी 378 विध्या मैहता-एएचटीयू कोटद्वार

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में सहायक लेखाकर भर्ती परीक्षा निरस्त, गलत निकले 400 प्रश्न


Comments