Uttarnari header

uttarnari

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मॉनसून सीजन में अधिकारियों को तत्परता से काम करने के दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बीते बुधवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जहां कैबिनेट मंत्री ने मॉनसून सीजन में चारधाम यात्रा के लिए अधिकारियों को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अधिकारियों को भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में खास तौर पर ध्यान देने के लिए कहा हैं। ताकि यात्री निश्चिंत रहें, और यात्रा में कोई बाधा न आये। वर्षाकाल को देखते हुए यह निर्देश भी दिए गए हैं कि सभी सड़कों पर नालियों की तत्काल सफाई कराई जाए, ताकि पानी की निकासी में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

वहीं, पौड़ी जिले के अंतर्गत रिखणीखाल क्षेत्र में वर्षा के दौरान हाटमिक्स से सड़क निर्माण की शिकायत का भी लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने संज्ञान लेते हुए कार्य रुकवाने के साथ ही विभागाध्यक्ष को इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। 

कैबिनेट मंत्री महाराज ने बुधवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि वर्षा के दौरान सड़क के डामरीकरण का कार्य किसी भी दशा में टिकाऊ नहीं हो सकता। रिखणीखाल क्षेत्र में इस तरह का मामला सामने आया है। इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं कि प्रकरण की अविलंब जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि भविष्य में इस तरह के प्रकरणों की पुनरावृत्ति न हो।

यह भी पढ़ें - थाने के गेट पर महिला उपनिरीक्षक को कैंटर ने कुचला, मौत


Comments