Uttarnari header

uttarnari

कलकत्ता चौकी पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क

किच्छा :यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध किच्छा कोतवाली अंतर्गत  कलकत्ता चौकी पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को पिपलिया मोड़ पर कलकत्ता पुलिस चौकी ने पुलिस  चेकिंग लगाकर वाहनों को चेक किया। इस दौरान पुलिस ने वाहन के पेपर, चालक का डीएल, हेलमेट, मास्क, तीन सवारी आदि की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान  वाहनों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया। नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत ई-चालान किया गया। साथ ही वाहन स्वामियों पर  हज़ारों रुपये का जुर्माना लगाया गया।

कलकत्ता चौकी प्रभारी कैलाश चंद्र नगर कोठी  बताया कि प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाया जाता है। पुलिस द्वारा लोगो को निर्देश दिया कि बाइक में हेलमेट और कागजात साथ में लेकर चलें। ताकि आपलोगों को असुविधा न हो। उन्होंने सभी लोगों से अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की अपील की। इस मौके पर कॉन्स्टेबल सन्तोष कुमार, प्रदीप कुमार मौजूद थे

यह भी पढ़ें - इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना लड़की को पड़ा भारी, शातिर ने लगाया लाखों का चूना


Comments