Uttarnari header

uttarnari

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर पलटी कार, 8 साल के बच्चे सहित पिता और दादी की मौके पर मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। अब सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, रुड़की के नगला इमरती गांव के पास दिल्ली हाइवे पर सोलानी पुल पर ओवरटेक कर रहे ट्रक से बचने के चक्कर में एक कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इस हादसे में कार सवार एक आठ साल के बच्चे और उसके प‍िता व दादी की मौत हो गई। जबकि छोटा भाई और दादा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हे 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

बताया जा रहा है कि ग्राममुकुंदपुर 1142 दिल्ली निवासी परिवार कार में सवार था, जो हरिद्वार से दिल्ली वापिस जा रहे थे। जैसे ही कार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गांव स्थित सोलानी नदी पर बने पुल पर पहुंची तो एक ट्रक कार को ओवरटेक करने लगा, जिससे बचने के चक्कर में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में कार सवार 8 साल के दक्ष, पिता योगेश और दादी मुगली देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दक्ष का छोटा भाई याग्निक और दादा बलवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रुड़की सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें - यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालें 91 वाहन चालकों का चालान, 2 वाहन सीज


Comments