उत्तर नारी डेस्क
उधम सिंह नगर : पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कथर्रा की ग्राम प्रधान तहमीना पत्नी तौफीक अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आवास विकास निवासी बलविंदर सिंह ने ग्राम प्रधान पर चुनाव में कक्षा आठ उत्तीर्ण के प्रमाणपत्र फर्जी लगाने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि वर्ष 2019 में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में तहमीना पत्नी तौफीक अहमद निर्वाचित हुई थीं। तहमीना की ओर से नामांकन करते समय कक्षा आठ उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र जो शिक्षा सत्र 2003 का महाराणा प्रताप जूनियर हाई स्कूल महलुईयों विकासखंड शेरगढ़, बरेली, उत्तर प्रदेश का संलग्न किया गया। इस पर प्रार्थी ने तहमीना के स्कूल प्रमाणपत्र के संबंध में सूचना मांगी। विभाग की ओर से सूचना देने से इनकार करने पर अपील की गई। आरोप लगाया कि तहमीना व उसके पति ने फर्जी कागजात तैयार कर प्रधानाचार्य से मिलीभगत कर एक षड्यंत्र के तहत नामांकन फार्म में संलग्न किया और चुनाव अधिकारी को गुमराह करते हुए प्रधान पद के लिए निर्वाचित करा लिया है। पुलिस जाँच मे जुट गई है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का विरोध, पुलिस ने कोचिंग सेन्टरों के प्रबन्धकों दिए ये निर्देश