Uttarnari header

uttarnari

सार्वजनिक स्थानों को गंदा करने व नदियों के किनारे शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 29 व्यक्तियों की चालानी कार्यवाही

उत्तर नारी डेस्क 

पर्यटक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों, नदियों, तालाबों में जाकर गंदगी फैलाने एवं शराब पीकर अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना काठगोदाम क्षेत्र अंतर्गत हैडाखान, गोला नदी अमृतपुर, गार्गी नदी एवम रानीबाग के आसपास क्षेत्रों में ऑपरेशन मर्यादा के तहत चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों मैं गंदगी फैलाने वाले एवं गोला नदी अमृतपुर, रानीबाग स्थित चित्रशाला धाम, गार्गी नदी के आसपास शराब पीकर अराजकता का माहौल पैदा करने वाले कुल 29 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत पुलिस कार्यवाही करते हुए उन्हें ₹6250 के अर्थदंड से दंडित किया गया।

थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री प्रमोद पाठक द्वारा बताया गया कि सार्वजनिक स्थानों एवं प्रकृति की सौंदर्यता को बनाए रखने हेतु स्थानीय पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा भविष्य में भी प्रचलित रहेगा तथा अराजक तत्वों पर कार्यवाही भी की जाएगी। जनपद पुलिस के इस अभियान में जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा नैनीताल योगेश रजवार सहित स्थानीय जागरूक नागरिकों द्वारा सहयोग किया गया।

यह भी पढ़ें - इंटरसैप्टर ने शराब के नशे में वाहन चलाने पर 2 वाहन चालकों को किया गिरफ्तार, वाहन सीज


Comments