Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने गायक जुबिन नौटियाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिलने पर दी बधाई

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवार्ड मिलने पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गायक जुबिन नौटियाल को मिला यह सम्मान राज्य का भी सम्मान है। इससे युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। गायक जुबिन नौटियाल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेम चंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सांसद नरेश बसंल, जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल आदि उपस्थित थे।

बता दें, अबू धाबी में यस आइलैंड में 2 जून से 5 जून तक आईफा के 22वें संस्करण का आयोजन किया गया, इसमें शिरकत करने के लिए कई बॉलीवुड स्टार पहुंच थे । फिल्म अभिनेता सलमान खान ने आईफा अवार्ड शो को होस्ट किया, जिसमें बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड इस बार उत्तराखण्ड के जुबिन नौटियाल को फिल्म शेरशाह के गाने राता लंबिया के लिए मिला है। इसकी जानकारी जुबिन नौटियाल ने खुद अपने फेसबुक पेज के जरिए दी। जुबिन ने अपने फैंस को उन पर प्यार जताने के लिए शुक्रिया अदा किया है। साथ ही आईफा अवार्ड को अपने पेरेंट्स को डेडिकेट किया। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड को आदर्श, श्रेष्ठ एवं आत्मनिर्भर बनाने का है हमारा लक्ष्य : CM धामी


Comments