Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने तीर्थ स्थानों में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान का किया फ्लैग ऑफ

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से मिशन हील एनवायरनमेंट एंड सोशल कॉज फ्रॉम पैज पीपल ट्रस्ट द्वारा दिव्यांगजन प्रेरणा 2022 के अंतर्गत तीर्थ स्थानों में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। मुख्यमंत्री धामी ने दल के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिशन हील एनवायरनमेंट एंड सोशल कॉज फ्रॉम पैज पीपल ट्रस्ट कई वर्षों से दिव्यांग जनों के हितार्थ के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं तीर्थ स्थानों की स्वच्छता हेतु 15 जून से 18 जून तक जन जागरण अभियान का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - ट्रैफिक जाम में फंसी रही एंबुलेंस, गर्भवती ने बच्चे को सड़क पर दिया जन्म


Comments