उत्तर नारी डेस्क
आज दिनांक 28.06.2022 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाईन रेसकोर्स जनपद देहरादून में आयोजित कार्यक्रम मे पंहुचे। मुख्यमंत्री को सर्वप्रथम पुलिस गार्द द्वारा सलामी दी गई, जिसके पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाईन के प्रांगण में पूजा अर्चना कर पुलिस के प्रशासनिक भवन, क्वार्टर गार्ड, आर्मरी एवं पुलिस बैरक का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा हीरो मोटोकॉप लिमिटेड कंपनी के द्वारा पुलिस विभाग को प्रदान किये गये 150 मोटरसाइकिल वाहनों को फ्लैग आफ किया गया। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस लगातार अच्छा कार्य करती आ रही है, कोविड काल में भी पुलिस द्वारा फ्रंट वैरियर्स के रूप में सराहनीय कार्य किया गया है। उक्त भवन 8.81 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। 120 जवानों हेतुु पुलिस बैरक का निर्माण किया जा रहा है। प्रशासनिक भवन और आवासो के निर्माण से पुलिसकर्मियों को और बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।
प्रधानमंत्री ने स्मार्ट पुलिस की जो परिकल्पना की है, इस दिशा हमारे प्रयास लगातार जारी है। उक्त अवसर पर विनोद चमोली मा0 विधायक धर्मपुर, राधा रतूडी, अपर मुख्य सचिव गृह उत्तराखण्ड, अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम के अंत में जन्मेजय खण्डूड़ी पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा मुख्यमंत्री महोदय व कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अधिकारीगणों का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में अभिनव कुमार अपर प्रमुख सचिव मा0 मुख्यमंत्री/अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, डॉ वी मुरूगेशन अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उत्तराखण्ड, अन्य पुलिस अधिकारीगण व हीरो मोटोकॉप लिमिटेड कंपनी के प्लांट हैड यशपाल सरदाना एवं पुलिस कर्मचारीगण आदि सम्मिलित हुए।
यह भी पढ़ें - सब्जी बेचने वाले की बेटी ने बनाई भारतीय फुटबॉल टीम में जगह