Uttarnari header

uttarnari

सब्जी बेचने वाले की बेटी ने बनाई भारतीय फुटबॉल टीम में जगह

उत्तर नारी डेस्क 

अगर आप में कुछ करने की चाहत है तो आप कभी भी परिस्थितियों के गुलाम नहीं बन सकते हैं, बल्कि परिस्थितियां आपकी गुलाम होती हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, देहरादून जिले के गलज्वाड़ी, इंदिरानगर निवासी मन बहादुर थापा की बेटी अंजना थापा ने। बता दें, अंजना थापा का भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम (अंडर 20) में चयन हुआ है। अंजना ने नेशनल कैंप में भी हिस्सा लिया था। इस दौरान अंजना ने खेल में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और टीम में अपनी जगह बनने में सफल रही है। अंजना के सपने तो बड़े थे लेकिन राह बिल्कुल भी आसान नहीं थी। अंजना के पिता गढ़ी कैंट में सब्जी की ठेली लगाते हैं। 

बता दें, देहरादून के बसंत विहार स्थित फुटबाल अकादमी से अंजना थापा ने पांच साल फुटबाल की बारिकियों को सीखा। अंजना के कोच रहे पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विरेन्द्र सिंह रावत हैं। अंजना को यहां तक पहुंचाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि अंजना के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, जिस वजह से अंजना को काफी संघर्ष करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें - देहरादून पुलिस लाइन में तैनात जवान की सड़क हादसे में मौत


Comments