उत्तर नारी डेस्क
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व उनकी तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में आज दिनांक 13/06/22 को जनपद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
1- थाना रायपुर :- *108 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत पांच लाख) तथा इलेक्ट्रॉनिक तराजू, स्मैक बेचकर कमाए हुए ₹ 2800/- के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार
थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा दौराने रात्रि गस्त दिनांक 12/06/2022 को सीक्यूआई तिराहा रिंग रोड देहरादून से 02 अभियुक्तो *1- नवीन उर्फ टोनी पुत्र वेदपाल सिंह निवासी 117 अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड थाना डालनवाला, उम्र 31 वर्ष* को 55 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक बेचकर कमाए हुए 2800 रुपए, *2- अखिल पुत्र विनोद निवासी ग्राम बदरका थाना उपरौली जिला बागपत उत्तर प्रदेश* को 53 ग्राम अवैध स्मैक तथा इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी
1- अभियुक्त नवीन से - *55 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर कमाए हुए 2800 रुपए*
2- अभियुक्त अखिल से- *53 ग्राम अवैध स्मैक तथा इलेक्ट्रॉनिक तराजू*
अभियुक्त नवीन उर्फ टोनी के विरुद्ध थाना रायपुर तथा थाना डालनवाला में एनडीपीएस के अभियोग दर्ज है। अन्य थानों से भी अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
2- कोतवाली विकासनगर :- *05.50 ग्राम अवैध स्मैक व इलेक्ट्रोनिक तराज़ू, बिक्री के 10500 /- रुपये नगदी व बिक्री/परिवहन मे प्रयुक्त वाहन स्कुटी के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना विकासनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12/06/22 को आसन बैराज कुल्हाल क्षेत्र से एक अभियुक्त सुबेदिन पुत्र उमरदीन निवासी ग्राम ढकरानी कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 44 वर्ष, को 5.50 ग्राम अवैध स्मैक मय एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व स्नैक बिक्री के 10500/- रुपये नगदी तथा अवैध स्मैक बिक्री/परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी माल
1- 05.50 ग्राम अवैध स्मैक
2- 10500/- रुपये नगदी
3- एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू
4- वाहन संख्या- uk16E- 1383 स्कूटी
यह भी पढ़ें - देहरादून : अगर आज जाम से बचना है तो घर से निकलने से पहले देख लें यातायात प्लान