Uttarnari header

uttarnari

गोश्त की जगह दाल बनाने पर पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटा

उत्तर नारी डेस्क

पति-पत्नी का रिश्ता खट्टा-मीठ होता है, इस रिश्ते में थोड़ी बहुत नोकझोंक भी होती है। लेकिन पति-पत्नी के प्यार भरे रिश्ते में कई बार ऐसी घटना घट जाती है जो परिवार और समाज पर गहरा घाव छोड़ जाती है। उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में एक ऐसी ही वारदात हुई है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए जमकर मारा पीटा कि उसने गोश्त की जगह दाल बना थी। इस बात से पति झुंझला उठा और फिर जो हुआ वो पास पड़ोस ही नहीं पूरा शहर जान गया। 

जानकारी के अनुसार, बनभूलपुरा के लाइन नंबर 17 निवासी नाजिम ने अपने जीजा फईम उर्फ बबलू के खिलाफ पुलिस में तहरीर दर्ज करवाई। आरोप है कि 25 जून की रात उसका जीजा अपने घर पहुंचा तो उसने बहन से पूछा कि आज खाने में क्या बनाया है। बहन ने बताया की आज खाने में दाल बनाई है तो यह सुनते ही जीजा फइम आग बबूला हो गया और कहना लगा कि रोज 500 रुपये देने के बाद भी कभी गोश्त नहीं बनता। इसके बाद गाली गलोच कर मारपीट करने लगा। यह देख माहौल के लोग इकट्ठा होने लगे जिसे देख जीजा घर से चला गया। लेकिन रात 11 बजे वापस आकर फिर से हंगामा शुरू कर दिया। बहन के फोन करने पर रात में ही नाजिम व उसके पिता मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि जीजा ने अपने भाई व अन्य संग मिलकर डंडों से हमला कर दिया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - विदेश में नौकरी लगाने व वीजा बनाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार


Comments