उत्तर नारी डेस्क
मौजूदा दौर में बेटियां अपनी शिक्षा और हुनर से कामयाबी की इबारत लिख रही हैं। इसमें लड़कियां, लड़कों से कहीं पीछे नहीं हैं, बल्कि हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रही हैं। साथ ही देश विदेश में देवभूमि का नाम रोशन भी कर रही हैं। इसी क्रम में अब देवभूमि की एक और बेटी का नाम जुड़ गया है। जहां चमोली जिले की रहने वाली मानसी नेगी नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर उत्तराखण्ड को गौरान्वित किया है।
बता दें चमोली की मानसी नेगी ने नादयाड गुजरात में चल रही बीसवीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की दस किलोमीटर रेस वॉकिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इस जीत के साथ मानसी ने U-20 विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं मानसी के कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि मानसी की यह पहली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा है। वह वर्तमान में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज एक्सीलेंस विंग की खिलाड़ी है। वह 2015 से इस विंग में प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रही है। इससे पूर्व मानसी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बीस किलोमीटर रेस वॉकिंग में ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया था।
मानसी की कामयाबी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बधाई दी है। जहां उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए लिखा कि उत्तराखण्ड की बेटी मानसी नेगी को नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर U-20 विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के लिए हार्दिक बधाई।
मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं व आशा करता हूं कि आप आगे भी देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करती रहेंगी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार में जिस्मफरोशी का धंधा, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवतियां