उत्तर नारी डेस्क
उन्ही प्रेक्टिकल लड़को खातिर सॉलेड़ Example लाए हैं। कांड गांव के ही किसी ब्याह का है जब विनीत डांस फ्लोर पर बज रहे उत्तेजक गाने के मोहपाश में बहक गया और तमंचे लहराते हुए मोबाइल से बन रहे वीड़ियो मे अपने कुछ मनोहारी डांस स्टैप साझा करने लगा। दोस्तों के कांधे हाथ डालकर दिए गए स्टैप दिलकश थे लेकिन लहरा रहा तमंचा सम्बन्धित थाने (थाना खानपुर) के होनहार SO अरविन्द रतूड़ी को बिल्कुल पसंद नही आया।
निष्कर्ष ये रहा कि फिलहाल गोवर्धनपुर चौकी इंचार्ज नवीन चौहान ने अपनी टीम के साथ ड़ेरियो खानपुर निवासी विनीत को उस लहराते तमंचे और कारतूस के साथ Respectfully गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़का अब भी खुल कर जवाब नही दे रहा है कि आखिर ये सीन अपने खासमखास दोस्तों के बीच पोपुलर होने का था या ससूराल पक्ष को अपनी कथित इंप्रेशन से अट्रेक्ट करने का।
बंधु हम तो यही कहेंगे अब कि बॉलिवुड़ ने भले ही यो गाना बना दिए हों लेकिन ये कबहु ना कहें कि.....
'डांसर जब भी जाएं तमंचा लेकर ही जाएं
शर्तिया तुम्हारे पीछे फॉलोवर्स की एक लाइन होगी'
और ये जो लफाड़े कहते हैं ना कि "यार तेरा कर लेगा हेंडल", इनकी तो बरात निकलती है खुशनुमा हवा में तो आप सजग रहिए और ऐसे गैरकानूनी तत्वों से दूर रहो। किसी के भी ऐसा करने पर हरिद्वार पुलिस से सम्पर्क करें। मॉडल बनाने की जिम्मेदारी हरिद्वार पुलिस की है।
यह भी पढ़ें - पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर स्वरोजगार अपना रही थीं महिलाएं, पुलिस ने 15 दबोची