उत्तर नारी डेस्क
कुछ ऐसे ही किस्से आज हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आयी 15 विरांगनाओं के भी हैं जो बड़ी ही मासूमियत और चातुर्यपूर्ण करतब दिखाकर आम नागरिकों और देश विदेश से पुण्य के भागी बनने हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुगण का सामान कुछ यूं चुरा लेते थे मानो आंखो से सुरमा। और गजब की बात ये कि मोहतरमा सुरमा लेकर नौ दो ग्यारह भी हो जाती हैं पर "सुरमा भोपाली" को पता ही नही चलता।
आज के किस्से फिलहाल ये हैं-
⏩ SHO ज्वालापुर महेश जोशी के कुशल नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस द्वारा ऑटो से महिला की ज्वैलरी के बैग को चोरी करने सम्बन्धित मामले में हरियाणा निवासी 02 होनहार महिलाओं और एक बाल अपचारी युवती को चोरी के सामान (01 पीली चैन, 02 पीली अंगूठियां, 01 जोड़ी बिछुवा व आधार कार्ड) के साथ ससम्मान कोतवाली लाया गया। पुलिस टीम शेष जेवरात व एक फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है।
⏩ कोतवाली नगर पुलिस ने गंगा घाटों/ धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की जेब काट कर सामान चोरी करने की योजना बनाते हुए राजस्थान, भटिंडा पंजाब व दिल्ली निवासी 12 महिला अभियुक्ताओं को चोरी में मददगार उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार की बेटी निशा नेगी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, अर्थशास्त्र में किया टॉप