उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के वे युवा जो लंबे समय से सरकारी नौकरी के लिए मेहनत कर रहे हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए हम अच्छी खबर लेकर आए हैं। बता दें, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के अंर्तगत पदनाम स्केलर और सहायक लेखाकार की सीधी भर्ती के लिए अधियाचन भेजा है। जिसमें स्केलर के 200 और सहायक लेखाकार के 31 पदों पर भर्ती होनी है।
जानकारी अनुसार उत्तराखण्ड वन विकास के 243 पदों पर सीधी भर्ती होने जा रही है। इसके लिए निगम ने यूकेएसएसएससी और यूकेपीएससी को अधियाचन भेज दिया है। जहां स्केलर के लिए लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम वन रक्षक स्तर का होगा। इसके अलावा शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करनी होगी। चयनित अभ्यर्थी का वेतनमान लेवल 2 के तहत 19900-63200 रहेगा।
जबकि सहायक लेखाकार का वेतनमान लेवल पांच के तहत 29200-92300 होगा। इसमें वाणिज्य से स्नातक, बीबीए और एकाउंटेंसी में स्नातकोत्तर वाले युवाओं को आवेदन का मौका मिलेगा। वहीं, निगम ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को लौंगिंग अधिकारी के 12 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधियाचन भेजा है। जिसकी परीक्षा सहायक वन रक्षक के स्तर की होगी। वहीं इस संबंध में निगम के प्रबंध निदेशक डीजेके शर्मा के मुताबिक निगम में फील्ड स्तर पर कार्मिकों की काफी कमी होने के कारण लौंगिंग संबंधित कार्य प्रभावित हो रहा है। इन पदों पर नई भर्ती होने से कार्मिक क्षमता बढ़ेगी और कार्य सुचारु रूप से हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें - पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म, जान की बाजी लगाकर आग मे घिरे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला