उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 01.06.2022 को चौकी चीला, थाना लक्ष्मणझूला पर सूचना प्राप्त हुई कि चीला प्रोजेक्ट कॉलोनी के सरकारी आवास में आग लगी है जिसमें एक व्यक्ति कमरे के अंदर फसा है। उक्त सूचना पर चीला चौकी प्रभारी श्रद्धानंद सेमवाल, मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे तो घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस कर्मगणों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी जान माल की परवाह न करते हुए कमरे के अन्दर पहुंचर आग पर काबू पाया गया।
तत्पश्चात कमरे में आग में झुलसे व्यक्ति अमित पुत्र रामप्रकट, निवासी- चीला कॉलोनी (उम्र 47 वर्ष) जो चीला प्रोजेक्ट में आयल मेंन का काम करता है जो संभवत शराब के नशे में प्रतीत हो रहा था। को बहार निकाला गया। उक्त व्यक्ति को एम्बुलेंस के माध्यम से AIIMS ऋषिकेश भिजवाया गया। उक्त व्यक्ति मामूली रूप से घायल है व खतरे से बाहर है। बचाव एवं राहत कार्य में पुलिस कर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। जिसमें मुख्य आरक्षी प्रशिक्षु नीरज कुमार की मुख्य भूमिका रही। जिसकी स्थानीय जनता व चीला कर्मचारियों द्वारा प्रशंसा की गयी।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : महर्षि चरक की तपस्थली पर हुआ भव्य आयोजन