उत्तर नारी डेस्क

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, बटालियन के सूबेदार मेजर ने बीती 29 मई को जवान की पत्नी ममता राणा को उनके लापता होने की सूचना दी थी। सेना की ओर से बताया गया है कि उन्हें ढूंढने की हर संभव कोशिश की जा रही है। लेकिन, 12 दिन बीतने जाने के बाद भी जवान का पता नही चल पाया है। ममता ने बताया कि वो पिछले दो दिनों से लगातार सेना से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अब उनका कोई फोन भी नहीं उठा रहा है। उन्होंने शासन और प्रशासन से मामले का संज्ञान लेने की मांग की है, साथ ही कहा कि उनके पति को तलाशने में मदद की जाए। वहीं, जवान के लापता होने की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और अन्य लोग देहरादून स्थित सैनिक कॉलोनी अम्बिवाला उनके निवास पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और जवान की पत्नी को हिम्मत रखने की सलाह दी। लापता जवान के परिवार मे उनकी पत्नी ममता राणा के अलावा 10 साल का बेटा अनुज और 7 सात साल की बेटी अनामिका है।
यह भी पढ़ें - IMA पासिंग आउट परेड के दौरान सेना की वर्दी में पकड़ा गया संदिग्ध